Ad Code

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) APY, 5000 रुपये तक मिलेगा पेंशन

 अटल पेंशन योजना  (Atal Pension Scheme) 2021

 अटल पेंशन योजना (APY) भारत के नागरिकों के लिए गारंटीकृत पेंशन योजना है , साल 2015 में मोदी सरकार ने अटल पेंशन योजना (एपीवाई) का ऐलान किया था
अटल पेंशन योजना के तहत सरकार 60 साल के बाद 1000 से 5000 रुपये महीना पेंशन की गारंटी देती है। सरकार की इस स्कीम में 40 साल तक की उम्र तक का व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
अटल पेंशन योजना मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए है हालांकि, इस योजना का लाभ वे लोग ही उठा सकते हैं, जो इनकम टैक्स स्लैब से बाहर हैं  भारतीय स्टेट बैंक (SBI) , बैंक ऑफ़ बड़ोदा (BOB ) और निजी क्षेत्र के बैंकों द्वारा अटल पेंशन योजना (APY) खाते खोले जा रहे हैं 


अटल पेंशन योजना (APY)  की पात्रता :-  

  • अटल पेंशन योजना मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए है हालांकि, इस योजना का लाभ वे लोग ही उठा सकते हैं, जो इनकम टैक्स स्लैब से बाहर हैं । 
  •  18 से 40 की उम्र

अटल पेंशन योजना (APY)  की दस्तावेज   :- 

  • अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपका बैंक में खाता होना जरुरी है जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हो 


    अटल पेंशन योजना में  कैसे और कहाँ करें आवेदन :-

    अटल पेंशन योजना का आवेदन करना बहुत ही आसान है। आपका खाता जिस बैंक  में है वहां जाकर आपको अटल पेंशन योजना  (APY) का फॉर्म लेना  होगा और उस फार्म को  भरकर  बैंक में जमा करवाना  होगा । बैंक में फॉर्म जमा होने के बाद आपका अटल पेंशन योजना  (APY) का खाता शुरु हो जाएगा। या फिर आप ग्राहक सेवा केंद्र  ( BANK BC POINT ) पर जाकर इसका आवेदन कर सकते हो  ,  इसका प्रीमियम अपने आप हर महीने या वार्षिक जैसे भी आप चाहें वह कटता रहेगा। 60 वर्ष की आयु होते ही आपको पेंशन का लाभ मिलना शुरु हो जाएगा। 


अटल पेंशन योजना के तहत कितना प्रीमियम देना होगा ( कॉन्ट्रिब्यूशन चार्ट ):- 




डिफ़ॉल्ट के लिए जुर्माना (Penalty for default) :-
  • APY के तहत ग्राहकों के पास मासिक आधार पर योगदान करने का विकल्प होगा  
  • विलंबित भुगतान पर बैंक चार्जेज:-

    1.  100/-  रुपये  तक के मासिक योगदान पर 1/- रुपिया प्रति माह 
    2. 101 - 500/-  रुपये  तक के मासिक योगदान पर 2/- रुपये प्रति माह 
    3. 501 - 1000/-  रुपये  तक के मासिक योगदान पर 5/- रुपये  प्रति माह  
    4. 1001/-  रुपये  या उससे अधिक  के मासिक योगदान पर 10/- रुपये प्रति माह
       

  •  6 महीने बाद अकाउंट फ्रीज हो जाएगा ( लगातार 6 महीने अंशदान ना करने पर )
  • 12 महीने के बाद खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा। ( लगातार 12 महीने अंशदान ना करने पर )
  • 24 महीने बाद खाता बंद कर दिया जाएगा। ( लगातार 24 महीने अंशदान ना करने पर )
अटल पेंशन योजना का क्या फायदा है ?:-

अटल पेंशन योजना (APY) में निवेश से रिटायर होने के बाद आप हर माह पेंशन पाने के हकदार हो सकते  हैं । APY योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर आपकी असामयिक मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार को फायदा जारी रखने का प्रावधान  हैं । 

अटल पेंशन योजना (APY) में निवेश करने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी और पत्नी की भी मृत्यु होने की स्थिति में बच्चों को पेंशन मिलने का प्रावधान  हैं ।


अटल पेंशन योजना (APY) Official Website Link :-  Click Here
अटल पेंशन योजना ( APY ) पंजीकरण फॉर्म  Registrtion Form :- Click Here
अटल पेंशन योजना (APY ) में पंजीकरण के बाद संशोधन और परिवर्तन फॉर्म :- Click Here
एपीवाई के तहत पेंशन राशि को अपग्रेड/डाउनग्रेड करने के लिए फॉर्म:- Click Here
APY स्वैच्छिक  निकासी फॉर्म (Voluntary Exit APY Withdrawal Form):- Click Here
एपीवाई मृत्यु और जीवनसाथी निरंतरता फॉर्म:- Click Here
अटल पेंशन योजना (APY) पूरी जानकारी Information Brochure Link :-   Click Here
एपीवाई का नामांकन विवरण :- Click Here
APY लेन देन विवरण ( Trasaction Statment) :-  Click Here
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न- अटल पेंशन योजना (APY) :- Click Here

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code