Ad Code

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2021

      पीएम श्रम योगी मानधन योजना ( PMSYM )

केंद्र की मोदी सरकार ने देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों एवं बुजुर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए साल 2019 में पीएम श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को सरकार की ओर से पेंशन दी जाती है. इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपए की पेंशन मिलेगी. यानी आपको सालाना 36 हजार रुपए मिलेंगे    
      


 

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan (Pension) Yojana

 
 कौन होंगे योजना के लाभार्थी :- 
 
  1. असंगठित योजना से जुड़ा कोई भी कामगर जिसकी आयु 18 से  40 चालीस वर्ष के बीच हो |
  2. इच्छुक व्यक्ति पहले से ही किसी सरकारी पेंशन योजना का लाभ न ले रहा हो|
  3. असंगठित क्षेत्र के अलावा घरों में काम करने वाले नौकर , रिक्शा चालक, ड्राइवर , मजदूर आदि इस योजना में भाग ले सकते हैं
आवेदक की तनख्वाह प्रति माह 15 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए       

कौन इस योजना के पात्र नहीं हो सकते :-  

    1. किसी भी अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस), कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, कर्मचारी कोष संगठन योजना लाभार्थी
    2.  प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना और प्रधानमंत्री वय वंदन योजना का लाभ ले रहे  लाभार्थी ।
    3. इसके अलावा, उच्च आर्थिक स्थिति के लाभार्थियों की निम्नलिखित श्रेणियां योजना के तहत लाभ के लिए पात्र नहीं होंगी |
    4. सभी संस्थागत भूमि धारक
    5. संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक
    6. पूर्व और वर्तमान मंत्रियों / राज्य मंत्रियों और लोकसभा / राज्यसभा / राज्य विधानसभाओं / राज्य विधान परिषदों के पूर्व / वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष।
    7. केंद्रीय / राज्य सरकार के मंत्रालयों / कार्यालयों / विभागों और उनकी फील्ड इकाइयों, केंद्र या राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों और संलग्न कार्यालयों / सरकार के साथ-साथ स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारियों (मल्टी टास्किंग स्टाफ / क्लास को छोड़कर) के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी। IV / ग्रुप डी कर्मचारी)।
    8. सभी व्यक्ति जिन्होंने पिछले मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान किया था। पेशेवर जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, और आर्किटेक्ट पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत थे और अभ्यास करके पेशे को पूरा करते थे।     


    डॉक्युमेंट :-              

    1. आधार कार्ड
    2. बचत खाता/जनधन खाता (IFSC कोड के साथ)

    यानी अगर आपके जनधन खाता है तो भी आप स्कीम से जुड़ सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से बचत खाता खोलने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा आपको अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज कराना होगा.।    

    कितना करना होगा निवेश :-

    अगर कोई कर्मचारी 18 साल का है तो उसे प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में 60 साल की उम्र तक हर महीने 55 रुपये जमा कराने होंगे. अगर कोई 29 साल का है तो उसे योजना में पेंशन पाने के लिए 60 साल की उम्र तक हर महीने 100 रुपये जमा कराने होंगे. अगर कोई कर्मचारी 40 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ता है तो उसे हर महीने 200 रुपये का योगदान करना होगा. खास बात यह है कि जितना योगदान खाताधारक को होगा, सरकार भी अपनी ओर से उतना ही योगदान करेगी 

     

    प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

     Calculator

      

    प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन:- 

    Apply Online 

    Website Link: -https://maandhan.in/

    1. आप इसे CSC CENTER पर जाकर भी अप्लाई करवा सकते हो 

      खुद ऐसे करें आवेदन :_
    1. वेबसाइट खोलने के बाद आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना लिंक पर क्लिक करना है |
    2. इसके बाद नीचे स्क्रोल करके “Click Here to Apply” लिंक पर क्लिक करें|
    3. अब एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको सेल्फ एनरोलमेंट लिंक पर क्लिक करना है |
    4. उसके बाद आप पंजीकरण कर सकते हैं|
    5. आपके पास मोबाइल नंबर से लॉगिन करने की सुविधा होगी|     
    6.    

    Important Link:- 

    1. MMPSY Online Apply Link:-  Apply Here
    2.  MMPSY Payment Staus Check :-  Click Here 
    3. PMSYM Online Apply Link:- Apply Here   
    4.  CSC Locator App :- Click Here


    हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लिए यह क्लिक करें :- CLICK HERE 



    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ

    Ad Code